बिजली बिल बकायादार का कनेक्शन काटने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट, मामला पहुंचा थाने
कटनी।। बकायेदारों के कनेक्शन काटने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। कर्मचारियों ने अपने वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ कोतवाली थाने पहुंच कर इसकी शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरे पक्ष ने बिल की कुछ राशि जमा होने के बाद भी कनेक्शन काटने का आरोप लगाया है। इस संबंध में कार्यपालन अभियंता शहर संभाग मुकेश महोबे ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर संभाग गणेश चौक विद्युत केंद्र पर तैनात लाइनमैन ज्ञानेंद्र गर्ग अपने अधिकारी जेई राजस्व वसूली तथा शुभम पटेल एवं अन्य के साथ शनिवार को पुरानी बस्ती जालपा वार्ड शंकर जी के मंदिर के पास में बकायेदारों के कनेक्शन काटने के लिए गए थे।
कार्यपालन अभियंता शहर संभाग मुकेश महोबे ने बताया की पुरानी बस्ती क्षेत्र में कुछ लोगों के ज्यादा बिल बकाया है जिनमे कई के बिल 30 हजार,45हजार,95 हजार रुपए तक बकाया है।जिसकी जानकारी उपभोक्ता को नोटिस के माध्यम से कई बार दी गई परन्तु बिल जमा नहीं किया गया जिसके बाद कनेक्शन काटने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ पुरानी बस्ती निवासी विनोद सोनी, प्रदीप सोनी एवं मल्लू सोनी के द्वारा विवाद शुरू कर मारपीट की गई। कार्यपालन अभियंता शहर संभाग मुकेश महोबे, लाईनमैन ज्ञानेंद्र गर्ग अपने साथियों के साथ कोतवाली थाने पहुंच गए। आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की। वहीं दूसरे पक्ष ने बिल की कुछ राशि जमा होनें के बाद भी कनेक्शन काटने का आरोप लगाया। थाना प्रभारी कोतवाली आशीष शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।