December 6, 2024 3:43 am

सोशल मीडिया :

पुलिस ने जब्त की भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब, उमरियापान पुलिस की बडी कार्यवाही

पुलिस ने जब्त की भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब, उमरियापान पुलिस की बडी कार्यवाही
कटनी।। थाना प्रभारी उमरियापान, थाना प्रभारी ढीमरखेडा ने अपने स्टाफ के साथ लोकसभा चुनाव के मुद्दे नजर निरंतर क्षेत्र में भ्रमण एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु विभिन्न स्थानों पर भ्रमण एवं अपराध पतासाजी कर रही थी। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उमरियापान कुम्हार मोहल्ला में अर्चना बाई कुम्हार अपने घर के बाडी में भारी मात्रा अवैध शराब रखे है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करतें हुए ग्राम उमरियापान कुम्हार मोहल्ला में उक्त महिला के घर की बाडी में चार प्लास्टिक के डिब्बे में कच्ची महुआ शराब मिली। पूछने पर महिला ने अपना नाम अर्चना बाई पति संतोष चकवर्ती उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम उमरियापान का होना बताये। जिसके कब्जे मे पुलिस ने चार प्लास्टिक के डिब्बो मे अवैध कच्ची महुआ शराब करीबन 58 लीटर कीमती 23200 रुपये की जप्त की। आरोपी महिला के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसी तरह आरोपी गेंदाबाई पति मोती लाल कुम्हार उम्र 56 वर्ष के कब्जे से अवैध 8 लीटर महुआ शराब कीमती 3200 रुपये, रिकी बाई पति हीरालाल लाल कुम्हार उर्फ मिन्टू उम्र 27 वर्ष के कब्जे से अवैध 12 लीटर महुआ शराब कीमती 4800 रुपये, गायत्री बाई पति संजू चक्रवर्ती उम्र 36 वर्ष के कब्जे से अवैध 12 लीटर महुआ शराब कीमती 4800 रुपये, राधा बाई पति हरिलाला कुम्हार उम्र 65 वर्ष के कब्जे से अवैध 8 लीटर महुआ शराब कीमती 3200 रुपये, इमरती बाई पति विजय कुम्हार उम्र 45 वर्ष के कब्जे से अवैध अवैध 12 लीटर महुआ शराब कीमती 4800 रुपये सभी निवासी ग्राम उमरियापानके कब्जे से मदिरा जब्त कर अपराध पंजीबद्ध किया।कार्यवाही के दौरान 620 लीटर महुआ लाहन कीमती 62000 रुपये का लाहन नष्ट किया गया। इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से 110 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 44000 हजार जप्त की गई है।
पुलिस की इस संपूर्ण कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद अखिलेश गौर, थाना प्रभारी ढीमरखेडा शाहिद खान, थाना प्रभारी उमरियापान सिद्धार्थ राय, कार्य. उप नि. बीएस मार्को, सउनि. कोदूलाल दाहिया, सउनि. संतोष विश्वकर्मा, कार्य.प्र.आर योगेन्द्र सिंह, कार्य.प्र.आर. आशीष झारिया, कार्य.प्र.आर. अजय सिंह, आर.क. योगेश पटैल, आर.क. सतेन्द्र चौरसिया, आर.क. नीलेश पटेल, आर. अजय तिवारी, आर.क. जगन्नाथ सिंह, आर पकज सिंह, महिला आर. दुर्गा शुक्ला, आर. चालक रोहित झारिया, सैनिक संतोष दुबे की विशेष भूमिका रही।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता