पकरिया रोड स्टेशन में ट्रेन से गिरा पुरुष हुई मौत
कटनी।। पकरिया रोड स्टेशन में किसी ट्रेन से गिर जाने के कारण एक 50 वार्षिय पुरुष की मौत हो गईं। जानकारी उपरांत पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव कों परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया। इस सम्बन्ध में जीआरपी पुलिस से प्राप्त जानकारी केआधार पर एक अज्ञात मृत पुरूष उम्र लगभग 50 वर्ष का शव पकरिया रोड स्टेशन में किसी ट्रेन से गिरकर मृत अवस्था मे पाया गया। पंचनामा कायर्वाही के दौरान तलाशी लेने पर युवक के पास से नगदी 30 रुपये और सतना से कटनी का जनरल टिकिट पेंट की जेब से मिला। जीआरपी ने अपील की है कि उपरोक्त अज्ञात मृतक पुरुष के संबंध में कोई भी जानकारी मिलती है तो जीआरपी थाना कटनी के मोबाइल नंबर 7049113916 पर संपर्क कर सूचित करें।।