पुलिस ने वेवजह की मारपीट, परिजनों ने लगाया आरोप. पुलिस अधीक्षक सहित एवं वरिष्ठ अधिकारियों कों उचित कार्यवाही के लिए सौंपा ज्ञापन
कटनी। जिले की रंगनाथ थाने के पुलिस आरक्षकों पर वेवजह मारपीट करने का आरोप लगा है। परिजनों के द्वारा आरक्षकों के नाम सहित ज्ञापन और शिकायत आवेदन पत्र पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन सहित वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप उचित कार्यवाही की मांग की गई है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार मदन मोहन चौबे वार्ड, बंधवा टोला निवासी सविता सिंह ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत आवेदन पत्र में उल्लेख किया है कि उसके दोनों भाई, विक्रम सिंह ठाकुर और बबलू सिंह ठाकुर ऊर्फ शिवराज सिंह ठाकुर कों रंगनाथ थाने में पदस्थ आरक्षकों पर वेवजह मारपीट करतें हुए शिकायतकर्ता के बड़े भाई कों थाने में लेजाकर मारपीट की है। महिला के द्वारा आरोप लगाया गया है कि पुलिस के द्वारा महिला के साथ भी अभद्रता की गई है जिससे उसका डेढ़ वर्ष से बालक सदमे में आ गया और उसे पैनिक अटैक आने लगा जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसका इलाज जारी है। महिला ने आरोप लगाया है कि पीड़ितों कों थाने लेजाकर जाकर धमकाया गया कि गांजा रख कर जेल भेज देंगें वरना वरना घरवालों कों बुलाकर अस्पताल से डिस्चार्ज करवाओ। पीड़ित के परिजनों के द्वारा पुलिस अधीक्षक सहित एवं विधायक संदीप जायसवाल कों शिकायत पत्र सौंप दोषियो पर उचित कार्यवाही की मांग की है।