December 27, 2024 5:02 am

सोशल मीडिया :

कलेक्टर ने लोकसभा निर्वाचन के नोडल अधिकारियों से तैयारियों की समीक्षा

कलेक्टर ने लोकसभा निर्वाचन के नोडल अधिकारियों से तैयारियों की समीक्षा
कटनी।। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने लोकसभा निर्वाचन- 2024 के नोडल अधिकारियों से तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में सभी नोडल अधिकारी जिन्हें जो दायित्व सौंपा गया है, उन कार्यो के लिए उत्तरदायी है। सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी कर लें तथा जहां भी कठिनाईयां हो तत्काल अवगत कराएं। जिससे उनका निराकरण किया जा सके। कलेक्टर श्री प्रसाद ने बैठक में मतदान केन्द्रों मे सभी आवश्यक सुविधाएं, आदर्श आचरण संहिता के पालन के लिए गठित संपत्ति विरूपण दल, एफएसटी, व्हीएसटी, व्हीव्हीटी, एमसीएमसी मतदान संपन्न कराने हेतु डाटाबेस की तैयारी, मतदान दलों में लगने वाले मतदानकर्मियों की संख्या, मतदान दल को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए वाहनो की व्यवस्था, मतदान दलो का रूट, मतदान दलो के प्रशिक्षण, मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान सामग्री की उपलब्धता तथा उनके पैकेट तैयार करने की तैयारी, कंट्रोल रूम की स्थापना, प्रशिक्षण तथा स्वीप गतिविधियों, मतदान दलों का गठन, मतदान के पश्चात् स्ट्रांग रूम की व्यवस्था, शिकायतों के निराकरण की व्यवस्था की समीक्षा की। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना परस्ते एवं संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा सहित सभी नोडल अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारी वर्चुअली जुड़े रहे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता