न्यू कटनी जंक्शन विद्युत लोको शेड में बीती रात अचानक लग गई आग,सुबह करीब 5 बजे दमकल वाहन ने आग पर पाया काबू
कटनी।। रेलवे के सबसे महत्वपूर्ण न्यू कटनी जंक्शन विद्युत लोको शेड में बीती रात अचानक आग लग गई। आग लगने से रेलवे में हडक़म्प मच गया। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का प्रयास किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग बुझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा जिसके कारण आग पर सुबह काबू पाया गया। सुबह करीब 5 बजे दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया। मौके पर आरपीएफ, जीआरपी और एनकेजे पुलिस का अमला भी मौजूद रहा।
रेल सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार न्यू कटनी जंक्शन स्थित विद्युत लोको शेड में जिस स्थान पर कबाड़ रखा हुआ था, वहां पर रात करीब 11,:15 बजे अचानक आग लग गई। धुंआ उठता देख रेलवे के अधिकारी सकते में आ गए। रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी जब तक यहां पहुंचते, तब तक आग ने अपना उग्र रूप धारण कर लिया था। बताया जाता है कि जिस स्थान पर आग लगी, वहां रेलवे का कबाड़ रखा हुआ था। यहां डीजल, इंजन आइल और साफ करने वाला कॉटन रखा हुआ था, जिसमे आग लगी। बताया जाता है कि आग लगने के बाद रेलवे के अधिकारियों को इस बात की चिंता रही कि कहीं आग शेड के अंदरूनी हिस्सों की तरफ न बढ़े। शेड के बाहरी हिस्सो में लगती हुई आग शेड की बिल्डिंग तरफ बढ़ती जा रही थी। खास बात यह है कि रेलवे के पास आग बुझाने के लिए कोई अग्निशमन यंत्र या फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं था। जिस पर रेलवे के अधिकारियों ने नगर निगम के फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। यहां आयल ,तेल के खाली ड्रम, कुर्सियों सहित अन्य खराब सामान आग की चपेट में आ चूका था। भीषण आग लगने की सूचना जबलपुर में वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई। आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड को पूरी रात मशक्कत करनी पड़ी। सुबह करीब 5 बजे जब आग बुझी, तब कहीं जाकर रेलवे के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।