जुआँ फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
कटनी।। पुलिस नें जुआ खेल रहे 12 जुआरियो को 52 ताश के पत्ते और 42,400 रूपये के साथ पकड़ा है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार माधवनगर पुलिस कों मुखबिर से सूचना मिली कि लखापतेरी के पास कुछ लोगो के द्वारा तास पत्तो पर पैसो का दाव लगाकर हार जीत की बाजी लगा रहे है। पुलिस नें
लखापतेरी मुर्गी फार्म के पास घेराबंदी कर जुआ मन्ना खेल रहे लोगों कों पकड़ा है। जिनके पास फड से 52 तास के पते एव 42,400 रूपये नगद 06 टू व्हीलर कीमती 4 लाख कुल जप्त मशरूका 4,42,400/ रूपये की जप्त कर सभी आरोपियों के विरूद्दअपराध धारा 13 जुआ एक्ट एवम् मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्ध किया गया है।