आधीरात बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही
कटनी।। आगामी लोकसभा चुनाव शांति पूर्वक कराने एवं आदर्श आचरण संहिता का समुचित पालन कराने तथा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन में एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में 23 मार्च की दरम्यानी रात थाना प्रभारी बहोरीबंद द्वारा दल बल के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान सिंदुरसी नाका के पास एक व्यक्ति को 50 पाव प्लेन शराब ले जाते हुये पकडा गया जिससे नाम पता पूछने पर शिवप्रसाद लोधी पिता जगत लोधी उम्र 29 वर्ष निवासी सुपेली तथा ग्राम सुपेली में भ्रमण करते हुये रोहित लोधी पिता सुशील लोधी उम्र 25 वर्ष निवासी सुपेली को 50 पाव अवैध शराब अपने अधिपत्य में रखे पाये जाने से दोनो आरोपियों के विरूद्ध 34-ए आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर, उक्त दोनो आरोपियों के कब्जे से 50-50 पाव अवैध शराब कुल कीमती 10 हजार रूपये की जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।