चुनाव के जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित 40 कर्मचारियों कों नोटिस जारी,27 मार्च को देना होगा जवाब
कटनी। लोकसभा निर्वाचन के लिए आयोजित 21 मार्च से 23 मार्च तक चले तीन दिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित 40 कर्मचारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने नोडल अधिकारी मैंन पावर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह ने पत्र लिखा है।
नोडल अधिकारी मैनपावर नयन सिंह ने जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहे सभी कर्मचारियों के विभाग और कार्यालय प्रमुखों को पत्र लिखकर अपने विभाग के प्रशिक्षण से अनुपस्थित कर्मचारियों को स्पष्टीकरण जारी करने पत्र लिखा है। साथ ही स्पष्टीकरण का जवाब 27 मार्च को कलेक्ट्रेट कक्ष क्रमांक 80 में नोडल अधिकारी मैनपावर के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करने कहा गया है। स्पष्टीकरण समाधानकारक और समय-सीमा के भीतर प्राप्त नहीं होने पर इनके विरुद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम के तहत वर्णित प्रावधान के अनुसार एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
————:::इन्हें मिला नोटिस:::———-
प्रशिक्षण से अनुपस्थित कर्मियों में शिक्षक संध्या सिंह,उषा ताम्रकार, नत्थू लाल विश्वकर्मा,किशन सिंह मरावी, अनीता सिंह, हीरालाल कोल, अनुपमा गौतम, सीमा यादव, नेम नारायण जरहा, दशरथ नागेश्वर, रामशिला राणे, और लाजवंती शर्मा शामिल हैं। उप यंत्री मधु भलावी, शेष कुमार उसरेठे, अजय तोमर, राहुल खैरवार, गर्वित जोशी, गोविन्द प्रसाद धानक, गोविन्द सिंह गोंड, अभिजीत तिवारी,जे के सिवानी, मधु उपाध्याय,कृष्णराव हरीखेडे,अमर सिंह, प्रणीत चतुर्वेदी, गजेन्द्र चतुर्वेदी, चंद्र कुंवर सिंह, अमित मिश्रा, प्रज्ञा सिंह बघेल, संतोष द्विवेदी, राजेन्द्र बागरी, शिवकुमार चौधरी,शिवदत्त, अर्चना जैन,राजेश बोके, राजकुमार तिवारी एवं अनिल चक्रवर्ती, वीरेंद्र सिंह, आकांक्षा सेम्युअल और नीरव केरकेट्टा शामिल हैं।