उमरियापान क्षेत्र के धनवाही चैक पोस्ट पर पुलिस ने जब्त किए 9 लाख 50 हजार रूपये
कटनी।। थाना उमरियापान क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में धनवाही चैक पोस्ट (SST) नाका का संचालन किया जा रहा है आज धनवाही नाका चैकिंग के दौरान सिहोरा तरफ से आ रहे अरविंद सिंह परिहार पिता विश्राम सिंह परिहार उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम वगधरी थाना सिहोरा जिला जबलपुर का अपने साथ एक काले रंग का बैग लेकर आ रहा था जिसे मौके पर धनवाही नाका में पदस्थ SST प्रभारी मोहनलाल धनकड़ विटनरी फील्ड आफिसर तथा कार्य. स.उ.नि. गोपाल सिंह राजपूत के द्वारा बैग खोलकर चैक किया गया जिसके अन्दर नगद 905000 (नौ लाख पचास हजार रूपये) पाये गये उक्त राशि के सम्बन्ध में जब अरविंद सिंह परिहार से पूछताछ की गई जिसने कोई संतोष जनक जवाब नही दिया गया जिस राशि 905000/- को मौके पर विधिवत जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में नायब तहसीलदार उमरियापान अजय मिश्रा, उप निरी. सिद्धार्थ राय थाना प्रभारी उमरियापान, SST प्रभारी मोहनलाल धनकड़ विटनरी फील्ड आफिसर तथा कार्य. स.उ.नि. गोपाल सिंह राजपूत, प्र.आर. 228 योगेन्द्र सिंह राजपूत का विशेष भूमिका रही।