जिला कटनी और जिला जबलपुर के पुलिस के बीच अंतर जिला बॉर्डर बैठक संपन्न
कटनी।। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहेरिया के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव 2024 के तारतम्य में अंतर जिला बॉर्डर बैठक संपन्न हुई जिसमे SDOP स्लीमनाबाद अखिलेश गौर, SDOP सिहोरा श्रीमती पारुल शर्मा, थानाप्रभारी स्लीमनाबाद, बहोरीबंद, उमरिया पान, ढीमरखेड़ा, सिहोरा ,खितोला, मझौली, मझगंवा उपस्थित रहे। बैठक में फरार आरोपियों, वारंटियों, गुंडे बदमाशों, अवैध मादक पदार्थों के तस्करों की जानकारी साझा की गई। लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में आचार संहिता के पालन हेतु चेक पोस्ट से संबंधित समन्वय एवं थाना सीमाओं से संबंधित समस्याओं और जानकारियों को साझा कर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने हेतु रणनीति पर चर्चा की गई।