स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा अवैध शराब जप्त की गई
कटनी।। थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखिलेश दाहिया एवं उनकी टीम द्वारा लोकसभा चुनाव के मध्य नजर निरंतर क्षेत्र में भ्रमण एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर गस्त किया जा रहा है जिसमें कार्यवाही के दौरान मुख्य सूचना पर ग्राम खड़रा में (01) अजय पिता कुंजीलाल बर्मन उम्र 30 साल निवासी खड़रा से 70 पाव देशी प्लेन शऱाब कीमती करीब 7000 रूपये एवं 300 रूपये नगद (02)भोलाराम पिता शीतल प्रसाद बर्मन उम्र 49 साल निवासी खड़रा से 50 पाव देशी प्लेन कीमती करीब 5000 रूपये (03)अनिल पिता रामकृपाल बर्मन उम्र 45 साल निवासी खड़रा से 80 पाव देशी प्लेन कीमती करीब 8000 रूपये की शराब बेचने की फिराक में रखे हुए पकड़ी गयी (कुल 200 पाव देसी अवैध मदिरा कुल कीमती 20000 रू) जिनके के विरूद्ध धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत प्रथक प्रथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया । अवैध शराब पकड़ने मे थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ,उनि संतराम यादव , सउनि बृजेन्द्र उरमलिया , प्र.आर. अंजनी मिश्रा , प्र.आर. तेजप्रकाश सिंह , आर. रजनीश तेकाम , आर.सोने सिंह ,आर. राजा साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही ।