पटाखे बजाने वाली बुलेट बाइक पर कटनी पुलिस सख्त : यातायात नियमों का अवहेलना करने पर चालानी की कार्रवाई
कटनी।। शहर में बुलेट बाइक पर पटाखे बजाने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। यातायात पुलिस ने शहर में अभियान चला कर बाइकों की चेकिंग की और नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान काटे। अभियान के दौरान बाइक चालकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई से विशेष तौर पर बुलेट वाहन चालकों में हड़कंप मच गया ।
इसी कड़ी में यातायात पुलिस ने झिंझरी में चेकिंग के दौरान शहर में बुलेट बाइक से पटाखे की आवाज निकालकर दहशत फैलाने वाले बाइक सवार पर कार्रवाई करते हुए 1 बुलेट बाइक जब्त की हैं। रॉयल एनफील्ड बाइक को मॉडिफाइड साइलेंसर से आवाज निकलना, बिना नंबर बिना, बिना हेलमेट , मौके पर दस्तावेज प्रस्तुत नही करना, बिना लाइसेंस के वाहन चालाने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 3/181,120/190(2,), 77/177,129/194,(D),130 /177(3) MV ACT के तहत जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन में यातायात पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वाले एवं तेज पटाखे जैसी कर्कश आवाज करने वाली बुलेट बाइक चालकों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थानीय लोगों से अपील की है कि शहर में यदि कोई बुलेट बाइक पर पटाखे बजाता दिखाई दे तो उसकी मोबाइल पर वीडियो बना कर पुलिस को दें, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। और यह कार्रवाई लगातार आगे भी जारी रहेगी।