December 6, 2024 4:07 am

सोशल मीडिया :

पुलिस ने बचाई कुए में गिरे व्यक्ति की जान

पुलिस ने बचाई कुए में गिरे व्यक्ति की जान
कटनी।। थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ ने कुएं में गिरे एक व्यक्ति की जान बचाई जिसे कुए से निकालने के बाद इलाज के लिये अस्पताल में भेजा गया। जानकारी अनुसार चादिका बैरागी पिता कोदू दास बैरागी उम्र 60 साल निवासी जटवारा खुर्द अपने ट्रैक्टर ट्राली सहित कुएं में गिर गए थे. जिन्हे थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ रितेश शर्मा, थाना स्टाफ एवं जनसहयोग से कड़ी मशक्कत से बाहर निकालकर डायल 100 से हॉस्पिटल रवाना किया गया ।इस सबंध में थाना विजयराघवगढ़ पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम जटवाड़ा खुर्द में कुएं के अंदर एक ट्रैक्टर पलट गया है जिसका ड्राइवर कुएं में 35 फीट नीचे दबा हुआ है। मामले की गंभीरता समझते हुए प्रभारी विजयराघवगढ़ अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों को इकट्ठा कर संसाधन रस्सी कुर्सी की मदद से घायल चंद्रिका बैरागी पिता को कोदू बैरागी उम्र 60 साल को बाहर कुशलता से निकलवा कर इलाज हेतु शासकीय अस्पताल विजयराघवगढ़ में भर्ती कराया गया घायल चंद्रिका पिता कोदू दास बैरागी अपने घर में खड़े हुए ट्रैक्टर को बैक करते समय पास ही में खुले हुए कुआ जिसकी गहराई लगभग 35 फीट थी मैं ट्रैक्टर सहित नीचे गिर गए और ट्रैक्टर के नीचे दब गए थे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता