जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा का परिसर 1 हजार पौधों के रोपण का बना साक्षी,विश्व वानिकी दिवस पर लगाए गए आम के पौधे
कटनी । विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा का परिसर एक हजार आम के पौधों के रोपण का साक्षी बना। यहां कलेक्टर अवि प्रसाद सहित जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा के छात्रों और शैक्षणिक एवं लिपिकीय स्टाफ ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के एक हजार आम के पौधे रोपे। उत्साह, उमंग और उल्लास के माहौल में यहां के छात्रों ने आम के पौधे लगाए और फिर उनकी खुद सिंचाई की। जवाहर नवोदय विद्यालय के परिसर में यह पौधारोपण बिरला व्हाइट फैक्ट्री ने सी.एस.आर मद से किया है।पौधों की देखरेख और सिंचाई की जिम्मेदारी के दायित्व का निर्वहन भी बिरला व्हाइट प्रबंधन द्वारा किया जायेगा। इस दौरान बिरला के यूनिट हेड अंजनी पाण्डेय, प्राचार्य आर .के. सेजवार, पी.के.ठाकुर, स्पोर्टस टीचर श्री पासी सहित सी.ई.ओ बड़वारा के.के. पाण्डेय मौजूद रहे।