December 27, 2024 3:23 pm

सोशल मीडिया :

लोकसभा सभा चुनाव एवं आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक ने कराई बलवा मॉक ड्रिल

लोकसभा सभा चुनाव एवं आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक ने कराई बलवा मॉक ड्रिल


कटनी।। लोकसभा चुनाव एवं आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुये सभी प्रकार की चुनौतियों से निपटने व मतदान शांति पूर्वक, सौहाद्रपूर्ण वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने तथा आगामी त्योहारों में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउंड पर बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल सामग्री के साथ मॉक ड्रिल कराई गयी।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा, डीएसपी आजाक प्रभात शुक्ला, एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर, एसडीओपी विजयराघवगढ़ केपी पटेल की उपस्थिति रही। बलवा मॉक ड्रिल में शहर में पदस्थ समस्त थाना, चौकी प्रभारी एवं देहात के थाने विजयराघवगढ़, स्लीमनाबाद थाना प्रभारी, थानों के बल के साथ एवं रक्षित निरीक्षक श्रीमती संध्या राजपूत रक्षित केन्द्र कटनी के बल के साथ उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बताया कि
यह एक तरह का अभ्यास है, बलवा होने की स्थिति में टीम को क्रमवार क्या-क्या कार्यवाही करनी होगी साथ ही अश्रु गैस पार्टी को किस प्रकार अश्रु गैस का इस्तेमाल करना है, केन और लाठी पार्टी को किस प्रकार आगे बढऩा है और स्वयं को बचाते हुए कैसे दंगाइयों को तितर-बितर करना है। मॉक ड्रिल में टियर गैस पार्टी एवं वज्र वाहन द्वारा दंगाई बने पुलिस कर्मचारियो को तितर-बितर करने के लिये टीयर गैस चलाये गये, सख्ती के कारण दंगाई भाग खड़े हुए। जिसके बाद एंबुलेंस जो जीवन रक्षक उपकरणों से लैस थी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा आदेशित किया गया कि हमेशा थाने के शासकीय वाहन में बलवा ड्रिल सामग्री एवं टियर गैस रहे एवं सायरन, पीए सिस्टम सिस्टम चालू हालत में हो सुनिश्चित करें, नियमित रूप से सभी राजपत्रित अधिकारी अपने अनुभाग के शासकीय वाहनों को चेक करें कि वाहन में बलवा ड्रिल एवं टियर गैस सामग्री रखी है अथवा नहीं।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता