नशेड़ियों को बस में भर लाई बरही पुलिस
कटनी।। बरही पुलिस द्वारा शराब पीने वालो के विरुद्ध बडी कार्यवाही की गई है । थाना बरही पुलिस द्वारा ग्राम बरही में बरही विजयराघवगंढ रोड पर विभिन्न अलग अलग सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वाले लोगो को दबिस देकर पकड़ा कर , बस में भरकर थाना ले आए । जैसे ही पुलिस ने बरही विजयराघवगढ रोड में शराब दुकान के पास विभिन्न अलग अलग स्थानो पर रेड की कार्यवाही की तो सार्वजनिक स्थानो पर शराब पी रहे लोगो में अफरा तफरी मच गई बरही पुलिस की टीम के व्दारा ने घेरा बंदी कर कर शराबियों को पकड़ा कर , बस में भरकर थाना ले आए जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गईं। थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि बरही पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।