पुलिस अधीक्षक ने मतदाता जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी
कटनी।। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तारतम्य में आदर्श आचार संहिता के परिपालन स्वरूप में जिले वासियो में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु जिला पुलिस बल की वाहन रैली का आयोजन किया गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया सहित जिले के थाना प्रभारियों से लेकर आरक्षक तक इस रैली में शामिल हुए। यह रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय से होकर कटनी की प्रमुख चौराहा बाजारों से होकर गुजरी ।वाहन रैली का आगाज पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि इस रैली का उद्देश्य घर-घर में मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश देना है। पुलिस कप्तान ने कहा लोकसभा निर्वाचन देश का पर्व है एवं हर मतदाता के लिए यह बहुत ही गर्व का अवसर है। इस लोकतांत्रिक यज्ञ में निष्पक्ष निर्भीक होकर मतदान की आहुति दें एवं देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दें। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले वासियों से यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहने व उनका पालन करने की अपील भी जिले वासियों से की।