ढीमरखेड़ा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ी गई 6 किलो चांदी
कटनी।। पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया था, अति. पुलिस अधि. संतोष डेहरिया एवं sdop स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में ढीमरखेड़ा थाना स्टाफ के द्वारा बाँध मोड पर वाहन चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की कार क्र. MP20ch9590 को रोक कर चेक किया गया वाहन चालक रविंद्र अग्रवाल निवासी हनुमान ताल जबलपुर के कब्जे से कपडे के थैले मे रखी 6 किलो 315 ग्राम चांदी के आभूषण कीमती 4.5 लाख के बरामद हुए, जिस पर विधिवत कार्रवाई की जा रही है।