December 27, 2024 3:42 pm

सोशल मीडिया :

पटाखों की आवाज निकालने वाली बुलेट बाइक पर यातायात पुलिस की कार्रवाई, बुलेट बाइक जब्त

पटाखों की आवाज निकालने वाली बुलेट बाइक पर यातायात पुलिस की कार्रवाई, बुलेट बाइक जब्त
कटनी।। एसपी अभिजीत रंजन के सख्त निर्देश पर बुलेट बाइक में मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर दशहत फैलाने वाले बाइक सवारों एवं चार पहिया वाहनों पर काली फिल्म, हुटर, गलत नेम प्लेट पर कटनी पुलिस लगातार कठोर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में यातायात पुलिस ने थाना तिराहा पर चेकिंग के दौरान शहर में बुलेट बाइक से पटाखे की आवाज निकालकर दहशत फैलाने वाले बाइक सवार पर कार्रवाई करते हुए 01 बुलेट बाइक जब्त की हैं। तेज आवाज में बुलेट के साइलेंसर से पटाखे की आवाज निकालने वाली रॉयल एनफील्ड बाइक क्रमांक MP21MH3214 पर सवार चालक हर्षेंद्र रजक पिता ओमप्रकाश रजक उम्र 32 वर्ष निवासी आजाद चौक कटनी के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है। बुलेट बाइक को मोटर वाहन अधिनियम धारा 120/190(2), 146/196 के तहत जब्त किया है। इसी दौरान यातायात पुलिस ने कारों पर लगी काली फिल्म को उतरवाया तथा वाहनों के चालान भी काटे। उपरोक्त कार्रवाई के दौरान यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे असी ईश्वर बागड़ी एएसआई अशोक सिंह, आरक्षक आनंद मंजय, राजकुमार, मनोज उपस्थित थे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता