कटनी!पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन नें निर्देशन पर आगामी लोकसभा चुनाव एवं आदर्श अचार सहिंता के मद्देनजर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था क़ायम रखने हेतु NKj पुलिस द्वारा सतत पेट्रोलिंग की जा रही है!पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को सुचना प्राप्त हुई की कामता प्रसाद पिता मदन लाल चौधरी एवं रज्जन चौधरी पिता मदन लाल चौधरी निवासी ग्राम हिरवारा थाना NkJ जो की थाना NKJ के स्थायी वारंटी है!जो की 8 वर्ष से फरार चल रहे थे!सुचना प्राप्त होते ही NKJ पुलिस नें दोनों वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया है