अलग अंदाज में नशेड़ियों को पुलिस की नसीहत, कराया योगाभ्यास
कटनी। थाना रंगनाथनगर पुलिस द्वारा शराब पीने वालो एवम आवारागर्दी करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। पैदल भ्रमण के दौरान थाना रंगनाथ नगर क्षेत्र के मैदानी स्थान एवं शराब दुकान के आसपास तथा चौराहों नुक्कड़ पर शराब पीने वाले लोगो एवं आवारागर्दी करने वालो लोगो को पकड़कर उनको गलती का एहसास कराते हुए वहीं पर अलग अंदाज में नसीहत देकर छोड़ दिया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे सुराप्रेमियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही भी की गई। थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के लगने के साथ ही पुलिस के द्वारा लगातार ऐसी कार्यवाहियां की जाएगी एवं अपराधों पर पूर्णतः अंकुश लगाने का प्रयास किया जाएगा। संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी रंगनाथ नवीन नामदेव के नेतृत्व में उनकी टीम सउनि विनोद चौधरी,सउनि बहादुर सिंह, अजय, संदेश परतेती, वीरेंद्र,आर नवल आर शुभम एवं एनआरएस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।