लूट की वारदात को अंजाम देने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, चांडक चौक में दिनदहाड़े 5 लाख रुपए से भरा बैग लूटने की घटना को दिया था अंजाम
कटनी।। 13 मार्च को लाईम इण्डस्ट्रीज के कर्मचारी के साथ हुई 5 लाख रुपए से भरा बैग लूटने के मामले मे पुलिस नें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस नें आरोपियों से लूट की रकम मे से 3 लाख 81 हजार बरामद किए गए एवं घटना में प्रयुक्त 3 मोटर सायकल जप्त की गई है। इस लूट के घटना का मुख्य आरोपी विकास और विनोद अभी भी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। इस सबंध मे प्राप्त जानकारी अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत भारतीय स्टेट बैंक मेन ब्रांच से 13.मार्च 2024 को सुरेन्द्र सिंह पिता मान सिंह ठाकुर मातेश्वरी लाईम इण्डस्ट्रीज के प्रो. अनुराग बगडिया के ऑफिस पन्ना मोड़ से मुख्य भारतीय स्टेट बैंक मेन ब्रांच कटनी 5 लाख रु का चैक जमा कर बैंक से नगद रकम निकलवाकर मोटर साइकल क्रमांक याम्हा एफजेड क्र. MH29Z9366 से 5 लाख रुपए से भरा बैग लेकर और बैग का पट्टा अपने गले में फंसाकर मो.सा की टंकी पर सामने रखा और पन्ना मोड़ आफिस के लिए निकला। चाण्डक चौक के पास करीब 12.35 दो लडके पीछे तरफ से काले रंग की पल्सर मो.सा. से आये और झपट्टा मारकर बैग छीनकर बस स्टेण्ड की तरफ भाग गए। दोनों लड़को को कैलवारा मोड़ तक पीछा किया किन्तु वे काफी स्पीड में मोटर सायकल चला कर भाग निकले। पुलिस नें अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करतें हुए. आरोपियों की तलाश शुरू की। दिनदहाड़े मुख्य चौराहे पर घटित लूट की घटना को गंभीरतापूर्वक लेते हुए तत्काल समस्त जिले के चैक प्वाइंटों को अलर्ट करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली आशीष शर्मा के नेतृत्व में कई टीमों का गठन कर संदेहियों की पतासाजी हेतु अलग-अलग क्षेत्रों में रवाना किया गया। पुलिस की टीम लगातार अलग-अलग क्षेत्र में जाकर दविश दे रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि संदेही क्षेत्र में कहीं आसपास है जिनकी पतासाजी हेतु रात-भर तलाशी अभियान चलाया गया। 18 मार्च 2024 को पुलिस को मुखबिर से संदेहियानों के कटनी बॉयपास की तरफ होने की सूचना प्राप्त हुई। मुखबिर की सूचना पर कैलवारा रोड़ बायपास स्थित पॉसरा पुल के पास दो पल्सर मोटर सायकल खड़ी थी और वहीं पर दो लड़के खड़े थे जो पुलिस की गाड़ियों को देखकर गाड़ी चालू करके भागने लगे जिन्हें घेराबंदी करके पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर नाम सोनू कुमार उर्फ वंश, उर्फ पिंकू यादव पिता स्व. नंदलाल उर्फ नंदू उर्फ राजकुमार यादव उर्फ बंजारा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम नया टोला जुराबगंज थाना कोढ़ा जिला कटिहार बिहार एवं रितिक कुमार यादव पिता राजकुमार उर्फ अभय यादव बंजारा उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम नया टोला जुराबगंज थाना कोढ़ा जिला कटिहार बिहार का होना बताए। जिनसे पूछताछ करने पर 13 मार्च 2024 को अपने साथी विकास यादव एवं विनोद यादव के साथ मिलकर कटनी में चांडक चौक में लूट की घटना घटित करना स्वीकार किए। आरोपियों के कब्जे से पाँसरा पुल के पास झाड़ियों में छिपाकर रखी लूट की रकम 3लाख 81 हजार बरामद किए गए एवं घटना में प्रयुक्त 3 मोटर सायकल जप्त की गई है। घटना में शामिल अन्य दो आरोपी विकास यादव एवं विनोद यादव लूट का बाकी पैसा लेकर और गाड़ी छोड़कर फरार हो गए है। जिनकी पता तलाश जारी है। इस पूरी कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा, उनि. अरूणपाल सिंह, उदयभान मिश्रा सायबर सेल, कुलदीप सिंह, महेन्द्र जायसवाल, रामचंद्र शुक्ला, अंकित मिश्रा, नीरज दुबे सउनि. विजय शंकर गिरी, कप्तान सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अनिल सेंगर, पुष्पराज सिंह, अजीत मिश्रा, प्रशांत विश्वकर्मा, अभिषेक राय, अजय प्रताप सिंह, अमित सिंह, उपेन्द्र सिंह, पलाश दुबे, मंसूर हुसैन, दिनंश चंद, निर्भय सिंह एवं रूपाली यादव की अहम भूमिका रही।