अंबेडकर वार्ड मे एक करोड़ से होंगा विकास कार्य
कटनी। सभी वार्डों की प्राथमिकता के आधार पर लगातार वार्डों के विकास पर कार्य किया जा रहा है । विकास कार्य के इसी क्रम में अंबेडकर वार्ड में लगभग एक करोड़ की लागत से विभिन्न स्थानों में सीसी नाली क्षतिपूर्ति,पेवर ब्लॉक फ्लोरिंग, हाई मास्ट, नवीन विद्युत पोल, पोल स्थानांतरण विकास कार्यों का भूमि पूजन कराया गया।