प्रसासन के निर्देश पर कुठला पुलिस द्वारा की गई विभिन्न प्रकार की कार्रवाइयां
कटनी।। थाना कुठला क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की कार्रवाइयां की गई जिसमें मझगवां टोल नाके के पास ग्राम जमौड़ी स्थित शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर की गई. पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की गई जिसमें 17 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई. कन्हवारा गांव कुठला क्षेत्र की सीमा में शामिल होते ही थाना प्रभारी द्वारा दल बल के साथ ग्राम कन्हवारा पहुंचे जहां संचालित स्थल पर भ्रमण किया एवं लोगों से चर्चा की गई। वहीं दूसरी ओर शाम के समय थाना कुठला पुलिस चौराहों पर एवं सुनसान स्थान पर अनायास खड़े होने वाले लोगों और संदिग्धों को चेक करती हुई नजर आई।.