जिंदगी बनेगी सहज और सुगम आवागमन होगा आसान
कटनी।। ढ़ीमरखेडा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गौरा के पहाड़ी पर बसे पोषक ग्राम गौरी तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं होने की वजह से यहां बसे जनजातीय समाज के लिए ‘‘पहाड’’ बनी मुश्किले अब समाप्त होंगी और जिंदगी आसान हो जायेगीं। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने बुधवार को खनिज प्रतिष्ठान मद से गौरा से गौरी तक 1200 मीटर लंबी सड़क निर्माण हेतु 69 लाख 62 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। आजादी के करीब 77 वर्षाे के बाद भी पहाड़ी पर बसे गौरी गांव तक सड़क नहीं पहुंच सकी थी। इस वजह से यहां के रहवासियों को बारहों महीने पहाडी की टेढ़ी- मेढ़ी पगडंडियों से होकर गौरी गांव तक करीब डेढ़ किलोमीटर चढ़ाई चढ़कर पहुंचना पडता था। विशेषकर जब गांव में किसी की तबियत खराब होने या फिर रोजमर्रा की जरूरत का समान लाने ले जाने के लिए सड़क नहीं होने से बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। बीमारों को कपडे की झोली बनाकर ही पहाड़ी के ऊपर से नीचे लाया जा सकता था। लेकिन अब यहां के लिए सड़क स्वीकृत हो जाने से इस पंचायत की करीब 1800 की आबादी की जिंदगी सहज हो जायेगी और गौरी गांव के करीब सौ रहवासी जनजातियों की जिंदगी सहज और सुगम हो सकेगी। पंचायत सचिव शालिग्राम तिवारी ने बताया कि वर्तमान मे गौरागांव से पहाडी पर बसे गौरी गांव तक पहंचने के लिए करीब 1.5 किलोमीटर पैदल चलना ही एकमात्र विकल्प था। वह भी पथरीले और ऊबड़-खाबड़ मार्ग से चलकर ही पहुॅचा जा सकता था। लेकिन अब यहां के लिए सड़क मंजूर हो जाने के बाद बीमारों और गर्भवती महिलाओं कम समय में अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा और कई जिंदगियों को बचाने में मदद मिलेगी। 8 हजार 144 मानव दिवस सृजित गौरा से गौरी तक 1200 मीटर सुदूर सड़क निर्माण कार्य की क्रियान्वयन एजेंसी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग कटनी होगी। कार्य पर होने वाला व्यय जिला खनिज प्रतिष्ठान मद के अंतर्गत विकलनीय होगा। उपरोक्त प्रशसकीय स्वीकृति से 8 हजार 144 दिवस का मानव कार्य दिवस भी सृजित होगा।