आखिर क्यों? नोकझोंक और चीखते चिल्लाते नजर आए नगर की प्रथम नागरिक महापौर के पति संजीव सूरी… देखे वीडियो
कटनी।। जिले के बेहद संवेदशील कलेक्टर अवि प्रसाद ने लगातार छप रही खबरों पर संज्ञान लेकर माधवनगर में चल रहे अवैध निर्माण को हटाने के लिए नगर निगम के सहयोग के लिए अपना सरकारी अमला दे तो दिया लेकिन नगर निगम कमिश्नर के बैक फ़ुट पर आने से सारा मामला गर्म हो गया और दिन भर अपनी सुर्खियों को बटोरता रहा। मंगलवार की सुबह से हीं सोशल मीडिया ग्रुपों में माधवनगर के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, वीडियो में नगर निगम अमला अवैध अतिक्रमण को जमींदोज करने पहुंचा और कार्यवाही शुरू भी हो गई। अचानक बीच में महापौर प्रीति सूरी और उनके पति संजीव सूरी मौके पर आ पहुंचे और कार्यवाही को रोकने के लिए महापौर पति सबसे आगे नजर आए और नगर निगम के सरकारी अधिकारी से इस कदर बातचीत की जिसकों शब्दों में नहीं कहा जा सकता.और अधिकारी चुपचाप सब सुनते रहे. सबसे हैरान करने वाली बात ये कि जनता जनार्दन ने अपना वोट तो नगर की प्रथम नागरिक के रूप में प्रीति सूरी को दिया है, तो संजीव सूरी किस हक़ से सरकारी अधिकारी से नोकझोक कर रहे थें? नगर की प्रथम नागरिक का यह गौरव वाकई सवालों से परे था। दिखाते है आपको वीडियो की किस तरह से संजीव सूरी अधिकारीयों पर सबसे ज्यादा चीखते चिल्लाते नजर आ रहे हैं।