गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 6 किलोग्राम गांजा बरामद
कटनी।। अवैध शराब, गांजा, स्मैक आदि पर पूर्णतः अंकुश लगाकर अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। कोतवाली थाना अंतर्गत गायत्री नगर बाबा घाट के पास एक युवक के पास पुलिस नें 6 किलों मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है। कोतवाली पुलिस नें धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। इस सबंध मे प्राप्त जानकारी अनुसार गायत्री नगर बाबा घाट के पास पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति बाबाघाट के पास स्ट्रीट लाईट के नीचे दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। संदेही के कब्जे से मिले बैग के अंदर 3 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया। गिरफ्तार आरोपी विजय मांझी पिता राजकरण मांझी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मतवारी चौकी बिलहरी थाना कुठला के कब्जे से मिले एक बैग के अंदर 3 पैकेट जो खाकी कलर की टेप से लपेटे हुये मिले जिन्हे खोलकर देखा गया तो अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया। अवैध मादक पदार्थ गांजा की मात्रा 6 किलोग्राम पाई गई, जिसका बाजार मूल्य 60000 रूपये आकी है। आरोपी के विरुद्ध
8/20 NDPS एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। बाद आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा, उनि. अरूणपाल सिंह, सउनि प्रहलाद पैकरा, रमेश शरण मिश्रा, अजय प्रताप सिंह, उपेन्द्र सिंह, अमित सिंह, विकास राय, राहुल तिवारी, अभिषेक राय, मोहन मण्डलोई, दिनेश सेन की अहम भूमिका रही।