खिडकी से हाथ डालकर सोने की चेन लूटने वाले आरोपी को GRP पुलिस नें किया गिरफ्तार,लूटी हुई चेन को बैंक में रख दी गिरबी ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में यात्री को बनाया था निशाना
कटनी। ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के S7 कोच में यात्रा कर रहे एक रेल यात्री की झपट्टा मारकर चेन चोरी कर लेने के बाद चोर ने चैन अपने दोस्त के पास रख दी और उसके दोस्त ने चोरी की गई चैन को मुथूट फाइनेंस बैंक में गिरवी रख दिया। चोरी की इस अजब गजब घटना का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने चोर को पड़कर शक्ति से उससे पूछताछ की। प्लेट फार्म व चलित ट्रेनो, आउटरों मे यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओ की रोकथाम हेतु सुश्री शिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के व्दारा दिये गये निर्देशों के पालन में उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी सारिका पाण्डेय के मार्गदर्शन मे विशेष अभियान चला कर थाना प्रभारी अरूणा वाहने जीआरपी थाना कटनी के द्वारा बदमाशों कि घर पकड़ की जा रही है। इस कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी अरूणा वाहने ने बताया की फरियादी हीरा लाल कपूर निवासी बडी सिंधी कालोनी थाना हरदा कोतवाली जिला हरदा का 20 अगस्त 2023 को ट्रेन न. 19046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के कोच न. S-7 बर्थ न,. 1,2,3,4 पर वाराणसी से हरदा की यात्रा अपने दोस्तों के साथ कर रहा था। वे लोग अपने सीट पर लेटे हुये थे तभी हीरालाल के गले में पहना हुआ एक सोने का चैन अज्ञात बदमाश रेल्वे स्टेशन कटनी प्लेट फार्म न. 5 पर खिडकी से हाथ डालकर खीच कर भाग गया। हीरालाल की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर मामले को विवेचना मे लिया गया। आरोपी की तलाश के दौरान आरोपी विष्णु यादव पिता दिनेश यादव निवासी मानिकपुर उप्र 23 फरवरी 2024 को पकड़ा गया। विष्णु ने पूछताछ में घटना करना स्वीकार करते हुए चोरी की चैन अपने दोस्त रिंकू निषाद निवासी जबलपुर को देना बताया। उक्त दिनांक से रिंकू निषाद पिता रामानंद निषाद उम्र 32 साल निवासी त्रिमुर्ती नगर जबलपुर की तलाश की जा रही थी। गत 10 मार्च 2024 को जबलपुर में पकड़ा गया। पूछताछ में विष्णु यादव द्वारा चोरी की सोने की चेन मुथुट फायनेंस शाखा दीन दयाल चौक जबलपुर में गिरवी रखा होना बताया गया। 11 मार्च 2024 को रिंकू निषाद की निशादेही में मुथुट फायनेंस शाखा दीन दयाल चौक जबलपुर से मामले का मशरूका एक सोने की चेन कीमती 85800 रूपये का जप्त किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय कटनी के समक्ष ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया। इस कार्य मे लगे पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक रेल द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
कार्रवाई में निरीक्षक अरूणा वाहने, उप निरीक्षक अनील मारावी, सउनि राजेन्द्र झारिया, प्रआर मनोज मिश्रा, प्रआर राम
रूद्र चौकसे, आरक्षक प्रवीण तिवारी, आरक्षक सुनील परस्ते, आरक्षक मुकेश पान्डेय एवं आर पी एफ सी आई बी प्र आर देवेन्द्र सिहं, आरक्षक राघवेन्द्र पाठक की अहम भूमिका रही।