शराब दुकान खोलें जाने को लेकर कवास जी वार्ड भट्टा मोहल्ला कें वार्डवासियों का विरोध, कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
कटनी। कावस जी वार्ड भट्टा मोहल्ला की लगभग एक सैकड़ा महिलाओं ने मंगलवार कों क्षेत्र में नई शराब दुकान खोलने का विरोध करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। शिकायत लेकर पहुंची महिलाओं ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन पत्र देकर शराब दुकान नहीं खोलें जाने की मांग की है। ज्ञापन सौपे जाने कें दौरान स्थनीय महिलाओं नें जानकारी में बताया कि पहले से ही भट्टा मोहल्ला समशान भूमी पानी की टंकी के पास एक शराब दुकान मौजूद है लेकिन ठेकेदार द्वारा एक और शराब दुकान खोली जा रही है जिससे वहाँ रह रही महिलाओं और इस रास्ते से स्कूल जाने वाली छात्राओं कों परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वार्ड की महिलाओं का कहना है कि रिहायशी इलाके में दुकान की अनुमति नहीं मिलना चाहिए। सभी नें कलेक्टर कें नाम ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही करतें हुए क्षेत्र में शराब दुकान न खोलने की मांग की है।