सर्व सुविधा युक्त नवीन कोतवाली थाना भवन का सांसद बीडी शर्मा,वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ लोकार्पण
कटनी।। नगर के कोतवाली थाने के नवीन सर्व सुविधा युक्त दो मंजिला भवन का लोकार्पण प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो लोकसभा सांसद बीडी शर्मा एवं जबलपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार कुशवाहा, उपपुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज तुषारकांत विद्यार्थी, पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा, कोतवाली प्रभारी आशीष शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियों की की मौजूदगी में किया गया। वर्तमान कोतवाली थाना परिसर छोटा होने के कारण पुलिस कर्मचारियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर नवीन कोतवाली भवन का निर्माण कराया गया। आकर्षक एवं सर्व सुविधा युक्त नवीन कोतवाली भवन का लोकार्पण हो जाने के बाद कोतवाली थाना नवीन भवन में स्थानांतरित हो जाएगा। विभाग द्वारा कोतवाली थाने के नवीन भवन निर्माण करने में पुलिस की कार्यशैली को देखते हुए सभी बारीकियों का ध्यान रखा गया है। नवीन भवन में कोतवाली थाना स्थानांतरित हो जाने के बाद कोतवाली के स्टाफ को काम में काफी सहूलियत होने लगेगी। कोतवाली थाना परिसर के नवीन भवन के सामने खुला मैदान भी है। नवीन थाना भवन को और भी अधिक आकर्षक और सुंदर रूप प्रदान करने के लिए गार्डनिंग एवं पौधारोपण कराया जाएगा। लोकार्पण समारोह में जबलपुर जोन आईजी अनिल सिंह कुशवाहा,उपपुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज तुषारकांत विद्यार्थी,
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा, कोतवाली प्रभारी आशीष शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहें।।