December 21, 2024 5:35 pm

सोशल मीडिया :

बरही पुलिस ने बलात्कार के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

बरही पुलिस ने बलात्कार के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार
कटनी।। ग्राम बहिरघटा थाना बरही में गत दिवस को नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के मामले मे बरही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी विजयराघवगढ़ के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में महिला थाना प्रभारी श्रीमती मधु पटेल , थाना इंचार्ज बरही उप निरी.विनोदकांत सिंह के नेतृत्व में बलात्कार का प्रयास करने वाले आरोपी अनुराग उम्र 19 वर्ष निवासी बहिरघटा,थाना बरही को घटना की जानकारी मिलने के 24 घण्टे में गिरफ्तार किया गया।
ग्राम बहिरघटा थाना बरही में दिनांक 06 मार्च 2024 को नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना मिलने पर तत्काल थाना बरही स्टाफ पहुचंकर नाबालिग बच्ची को परिवार सहित उपचार एवं जांच हेतु कटनी लाकर चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करायी गयी। साथ ही महिला थाना कटनी में अपराध क्रमांक 0/2024 धारा 366,376,376(।ठ),511 ता.हि. 3/4 पाॅक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर असल अपराध थाना बरही में कायम कर आरोपी अनुराग तिवारी पिता सनत तिवारी उम्र 19 साल हाल निवासी बहिरघटा की धडपकड हेतु टीम गठित कर आरोपी को चंद घण्टें के अंदर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया हैं। मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं। आरोपी की धरपकड़ करने में सउनि.दिनेश गौतम , सउनि.रामसखा वर्मा, प्र.आर. अजय पाठक , प्र.आर. सतीश हल्दकार , आर. अवधेश प्रताप सिंह की मुख्य भूमिका रही।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता