थानों-चौकियों की सीमाओं का पुननिर्धारण:–
थानों की सीमाओं का परिवर्तन कर कुल 60 गांव एवं शहरी क्षेत्रों को किया गया संयोजित
नए थानों और चौकियों से जुड़े जिले के 61 गांव व क्षेत्रो
KATNI :-कटनी।। मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन डॉ.मोहन यादव द्वारा राजस्व व पुलिस विभाग की सीमाओं में एकरूपता लाने, जनसुविधा हेतु थानों की सीमा का पुर्ननिर्धारण करने हेतु आदेशित किया गया था। जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, कलेक्टर अवि प्रसाद एवं जिले के जनप्रतिनिधियों से परामर्श उपरांत पुलिस टीम द्वारा पांच मापदंडों थाने से दूरी, जनसंख्या, आपराधिक दर, तहसील एवं न्यायालय के समवर्ती होने के आधार पर थानों एवं चौकियों का निर्धारण किया गया है। जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र के गांवो एवं शहरी क्षेत्रों को जनसुविधा हेतु नजदीक के थाने से जोड़ते हेतु यह पुनर्गठन किया गया। जिसमे थानों की सीमाओं का परिवर्तन कर कुल 60 गांव एवं शहरी क्षेत्रों को पुनः संयोजित किया गया है। जनसुविधा और त्वरित पुलिसिंग के क्रम में मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री के विजन अनुसार उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा संपादित की गई।
::::—-देखे LIST कौन सा क्षेत्र किस थाना में समायोजित—-::::