हजरत इत्रशाह दाता पीरबाबा मे सात दिवसीय उर्स का आयोजन प्रारम्भ
उर्स कमेटी के अध्यक्ष तनवीर खान तन्नू ने दी जानकारी
कटनी। कौमी एकता की मिसाल हजरत इत्रशाह दाता चिश्ती र.अ. पीरबाबा का सालाना उर्स का सात दिवसीय आयोजन प्रारंभ हो गया। जिसकी शुरूआत पर्चम कुशाई के साथ शुरू हुई। सात दिवसीय कार्यक्रम में विविध प्रकार के आयोजन किये जाएगे। प्रदेश भर में कौमी एकता की मिसाल बने पीरबाबा के सालाना उर्स की तैयारीयों के सबंध मे उर्स कमेटी के अध्यक्ष तनवीर खान तन्नू ने बताया कि सात दिवसीय उर्स परचम कुशाई से उर्स का आगाज किया गया। इसी कड़ी में 5 मार्च को मिलाद शरीफ का कार्यक्रम 6 मार्च को मूसल मजार शरीफ, 7 मार्च को चादर शरीफ का जुलूस शाम 4 बजे से निकलेगा। 8 मार्च को रात 9 बजे से मशहूर कव्वाल गुलाम वारिस, मशहूर कव्वाल साकिब अली साबरी एवं मशहूर कव्वाल मत्तीन इत्रशाही द्वारा एवं 9 मार्च को मशहूर कव्वाल अनीस साबरी एवं मशहूर कव्वाल जावेद हुसेन द्वारा कव्वाली का शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन 10 मार्च को सुबह 10 बजे से महफ़िल ए समा का कार्यक्रम कव्वाल जावेद हुसैन द्वारा किया जाएगा। पीरबाबा कमेटी के अध्यक्ष तनवीर भाई ने बताया की पीर बाबा का उर्स कौमी एकता की मिशाल पेश करता रहा है। बाबा की दरगाह के सामने श्री हनुमान जी श्री राम जी माता जी का मंदिर भी है जहाँ दोनो धर्मो के लोगो का प्रतिदिन आना जाना होता है बाबा के उर्स के चलते उर्स कमेटी द्वारा मंदिर में भी साज सज्जा की जा रही हैं।
