January 3, 2025 2:16 am

सोशल मीडिया :

KATNI BIG BREAKING :–कलेक्टर ने रविवार की शाम हुई बेमौसम बारिश और ओला-वृष्टि का मैदानी जायजा लेने अधिकारियों को खेतों में पहुंचने किया निर्देशित,कलेक्टर ने प्रभावित किसानों की फसलों का सर्वे प्रमाणिकता से करने के दिए निर्देश बीते माह ओला-वृष्टि से हुई फसल क्षति की राहत राशि सोमवार से किसानों को मिलना होगी शुरू 1126 किसानों के खाते में सोमवार को पहुंचेंगे 88लाख

KATNI BIG BREAKING :–कलेक्टर ने रविवार की शाम हुई बेमौसम बारिश और ओला-वृष्टि का मैदानी जायजा लेने अधिकारियों को खेतों में पहुंचने किया निर्देशित,कलेक्टर ने प्रभावित किसानों की फसलों का सर्वे प्रमाणिकता से करने के दिए निर्देश
बीते माह ओला-वृष्टि से हुई फसल क्षति की राहत राशि सोमवार से किसानों को मिलना होगी शुरू
1126 किसानों के खाते में सोमवार को पहुंचेंगे 88लाख
कटनी। रविवार की शाम हुई ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे करने कलेक्टर अवि प्रसाद ने अधिकारियों को निर्देशित किया है। श्री प्रसाद स्वयं देर शाम तक राजस्व अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर उनके क्षेत्र में फसलों को हुए नुकसान के संबंध में जानकारी लेते रहे। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कृषि, राजस्व और पंचायत विभाग के मैदानी अमले को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त और प्रभावित फसलों का पूरी प्रामाणिकता और ईमानदारी के साथ सर्वे करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि वे भी किसानों से मिलें और खेतों में जाकर क्षति का जायजा लें।
प्राथमिक ख़बरों के मुताबिक बरही, विजयराघवगढ़ तहसील के कुछ ग्रामों में और बिलहरी,निटर्रा, इमलाज, बधा आदि गांवों में ओलावृष्टि की खबर है। वहीं कटनी नगर तहसील के कुछ ग्रामों के भी प्रभावित होने की प्रारंभिक सूचना मिली है। रविवार को जिले के कुछ ग्रामों में हुई ओलावृष्टि किसानों के लिए मुसीबत बन गई। इसके पहले 11-12 फरवरी को हुई ओलावृष्टि से जिले के 54 गांवों के 3 हजार 731 कृषको की 2717 हेक्टेयर में बोई गई फसल प्रभावित हुई थी। अलग- अलग क्षेत्रों और गांवों में गेहूं, चना, सरसों, मसूर, बटरी,राई और अरहर की फसल को क्षति पहुंची थी
सोमवार को 1126 किसानों के खाते में पहुंचेंगे 88लाख
अधीक्षक भू-अभिलेख डॉ राकेश कुमार ने बताया कि सोमवार 4 मार्च से जिले के 11-12 फरवरी को ओला-वृष्टि से प्रभावित किसानों को भुगतान मिलना शुरू हो जायेगा। बताया गया है कि 7 तहसीलों के 27 गांवों के 1126किसानों के बैंक खातों में सोमवार को 87 लाख 56 हजार रुपए की राहत राशि पहुंच जायेगी। इनमें बरही तहसील के बरमानी गांव के 147 किसानों को 7.71 लाख रुपए, ढीमरखेड़ा तहसील के गांव बनगवा,अतिरिया,सर्रा के 75 किसानों को 4.03लाख, स्लीमनाबाद तहसील के ग्राम मवई के 102किसानो को 16.69लाख, बहोरीबंद तहसील के सनकउई,कटही, जुझारी,खरगवा, धनिया, बिछिया,कांप, बरही,अमगवा के 441 किसानों को 31.5 लाख,बड़वारा तहसील के ग्राम पटी, पथवारी, लमकना,कछारी, सुनारी,भनपुरा,कोदो, आमाटोला, बिजौरी के 326 किसानों को 21.43 लाख रूपए की राहत राशि सोमवार को मिल जायेगी। इसी प्रकार रीठी तहसील के बसाडी,करहिया,कला, बिलहरी के 47 किसानों को 2.69 लाख और कटनी नगर तहसील के खिरहनी गांव के 18 किसानों को 3.57 लाख रुपए की फ़सल क्षति पूर्ति राशि सोमवार को मिल जायेगी।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट,जिसने चोरी भ्रष्टाचार किया उसे जेल जाना पड़ेगा बरही में गरजे अमित शाह,’कमलनाथ-बंटाधार से मांगा एमपी के विकास का हिसाबस,भा के दौरान पूर्व महापौर सहित 250 कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता