निगमाध्यक्ष नें सडक निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
कटनी।। निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें राम निवास सिंह वार्ड में रवि रैकवार के घर से शादिक मार्केट तक सी सी सड़क निर्माण कार्य का अवचक निरीक्षण किया। श्री पाठक ने क्षेत्रीय उपयंत्री एवं निर्माण एजेंसी के ठेकेदार से चर्चा करते हुए कहा कि सतत मॉनिटरिंग कर सड़क निर्माण होना आवश्यक है सही दिशा में कार्य करायें, समय पर क्यूरिंग करायें ताकि सड़क निर्माण कार्य मजबूती से हो सके । सडक के समतलीकरण,स्लोप में कुछ स्थानों पर गड़बड़ी देखकर निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें नाराजगी व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय उपयंत्री संजय मिश्रा को सडक निर्माण में इस प्रकार की लापरवाही ना हो इस बात का विषेष ध्यान देते हुए सडक निर्माण कार्य को अपनी निगरानी में समय पर पूर्ण करानें हेतु निर्देशित किया । निरीक्षण के दौरान निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें वार्ड के नागरिकों से मुलाकात कर अन्य समस्याओं से संबंधित जानकारी प्राप्त कर उनकी समस्याओं के शीघ्र निराकरण कराये जाने का आश्वासन दिया।