नगर निगम द्वारा 2 मार्च से लगाये जायेंगे संपत्तिकर जलकर बाजार वसूली शिविर,अवकाश दिवसों पर भी खुला रहेगा कार्यालय
कटनी।। वित्तीय वर्ष 2023.24 समाप्ति के मात्र 1 माह से भी कम समय शेष है। आम नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये अवकाश दिवसों पर भी नगर निगम कार्यालय खुला रहेगा तथा नगर निगम स्थित कम्प्यूटर कक्ष व जोन का2023.24र्यालयों के अलावा 2 मार्च 2024 दिन शनिवार को प्रियदर्शनी बस स्टेण्ड में,4 मार्च 2024 को झंडा बाजार मे 5 मार्च 2024 को गोल बाजार एवं बिलैया.तलैया एवं 6 मार्च 2024 को रेल्वे स्टेशन के समीप वाणिज्यिक केन्द्र में संपत्तिकर जलकर बाजार वसूली हेतु शिविरों का आयोजन प्रातः 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक किया जावेगा।
निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल द्वारा सभी भवन स्वामियों ब किरायेदारों से अपील की है कि नगर निगम द्वारा लगाये जा रहे शिविर में नगर निगम स्वामित्व के दुकानों का किराया एवं संपत्तिकर जलकर जमा कर अपना बहुमूल्य समय बचाकर नगर विकास में सहभागी बनें तथा नगर निगम द्वारा की जाने वाली अप्रिय कार्यवाही से बचें।