गुणवत्ता विहीन नाला की कवरिंग मिली तो भड़की महापौर.दोबारा कार्य कराए जाने के दिए निर्देश
कटनी। इंदिरा गांधी वार्ड के शिवाजी नगर में चल रहे सीसी नाली निर्माण कार्य का जायजा लेने महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी स्थानीय पार्षद ओमप्रकाश बल्ली सोनी एवं कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा एवं इंजीनियर अश्वनी पांडे के साथ पहुंची थी। निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण करते हुए महापौर प्रीति संजीव सूरी ने कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा को मौके पर ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचने के निर्देश दिए। जांच के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री शर्मा द्वारा सीसी नाली की सीसी नाली कवरिंग में गुणवत्ता की कमी बतायी गई। जांच के दौरान लापरवाही उजागर होने पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी भड़क उठीं और उन्होंने दोबारा निर्माण एजेंसी को नाली कवरिंग कराने के निर्देश दिए।