पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में किया 15 लाख के विकास कार्य का भूमिपूजन
कटनी। महापौर ,स्थानीय पार्षद, एमआईसी मेंबर लोक निर्माण विभाग की गरिमामय उपस्थिति में पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में लगभग 15 लाख की लागत से होने जा रहे शनि मंदिर में शेड निर्माण विकास कार्य का भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के अवसर पर महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा वार्ड में औचक निरीक्षण किया स्ट्रीट लाइट बन्द पाये जाने पर संबंधित उपयंत्री विक्रांत पांडे को त्वरित कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश दिए वार्ड के अन्य स्थानों में भ्रमण कर नागरिकों की समस्याओं से अवगत होकर उन्हें विश्वास दिलाया कि सभी की समस्याओं का समाधान हो इसके लिए वे लगातार प्रयासरत है,और आगे भी लगातार इसी तरह से वार्ड में विकास कार्य गुणवत्ता पूर्वक होंगे। भूमि पूजन के अवसर में एमआईसी सदस्य,उपयंत्री,ठेकेदार,वार्ड के नागरिकों की उपस्थिति रही।