घुघरा फायरिंग रेंज में हुआ जिला पुलिस बल की वार्षिक चांदमारी का आयोजन, पुलिस अधीक्षक ने किये 10 टारगेट हिट
कटनी।। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के कुशल नेतृत्व में ग्राम घुघरा में वार्षिक चांदमारी का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन प्रतिवर्ष पुलिस प्रशासन द्वारा फायरिंग रेंज में किया जाता है जिसमें सिपाही से लेकर पुलिस अधिकारी तक उपयोग किए जाने वाले बंदूक और आधुनिक हथियारों को चलाकर परीक्षण किया जाता है। जिसे वार्षिक चांदमारी कहा जाता है। जिसका उद्देश्य पुलिस जवानों को शस्त्र संचालन का अभ्यास कराना एवं फायरिंग में निपुण कर्मचारियों/अधिकारियों को पुरस्कृत करना एवं मनोबल बढ़ाना है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा फायरिंग रेंज में पहुंच कर व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा का जायजा लिया तथा रक्षित निरीक्षक एवं फायरिंग हेतु प्रयुक्त अधिकारियो,कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा पिस्टल, इंसास, एसएलआर से फायरिंग की गई जिसमें पिस्टल एवं इंसास से जिला कप्तान के 10 में से 10 टारगेट हिट हुए। पुलिस अधीक्षक द्वारा फायरिंग के तरीक़ो का भी विश्लेषण किया गया । पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा एवं थाना प्रभारियों द्वारा भी फायरिंग की गई। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक श्रीमती संध्या राजपूत सूबेदार सोनम उइके, ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी, स्लीमनाबाद थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।