बोरे में बंद महिला की लाश मामले में पुलिस के हांथ लगे अहम सुराग, जल्द हो सकता है पूरे मामले का खुलासा, पुलिस कर रही बारीकी से जांच
कटनी। माधवनगर थाना क्षेत्र की झिंझरी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम गुलवारा में बायपास मार्ग से लगभग 500 मीटर दूरी पर आज सुबह बोरे में बंद मिली महिला की लाश की शिनाख्त करने में पुलिस को सफलता मिल गई है। महिला की पहचान राजीव गांधी वार्ड निवासी 47 बर्षीय राधाबाई पटेल पति गोपी पटेल के रूप मे की गई है। जो की गत 18 फरवरी से लापता थी। महिला की लाश ग्राम गुलवारा बाईपास ओवर ब्रिज से लगभग 500 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे गड्ढे में प्लास्टिक के काले बोरे में मिली। महिला का शव पूरी तरह क्षतविक्षत अवस्था में पाया गया है। महिला का चेहरा पूरी तरह बिगड़ चुका है, जिससे उसे पहचानना भी मुश्किल था लेकिन पुलिस को चंद घंटोंं के अंदर ही महिला की पहचान करने में सफलता मिल गई। प्रथम दृष्टा पुलिस महिला की नृशंश हत्या का मामला दर्ज कर जांच के अहम बिंदुओं की तलाश शुरू की जिसमे पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले है जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने मे सफल भी हो गई है। सूत्रों के आधार पर दो से तीन लोगों ने पहले महिला की नृशंश हत्या की होंगी और फिर साक्षय को छुपाने के लिए महिला की लाश को बोरे मे बंद कर उसे दूर लेजाकर सड़क किनारे फेक दिया।
सभी बिंदुओं को जोड़कर पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेंगी। हलाकि पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस ने किसी भी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं की है पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।