सड़क किनारे बोर में बंद मिली महिला की लाश की हुई पहचान , महिला का चेहरा पूरी तरह क्षतिग्रस्त,एफएसएल की टीम कर रही घटना स्थल की जांच,प्रथम दृष्टा हत्या का मामला दर्ज
कटनी।। झिंझरी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गुलवारा बाईपास ओवर ब्रिज से कुछ दूर सड़क किनारे एक 45 वर्षीय एक महिला की लाश बोरे में बंद पड़ी मिली। सड़क किनारे गड्ढे में लाश पड़े होने की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।एफएसएल की टीमपुरे घटना स्थल की जांच कर रही है. प्रथम दृष्टा पुलिस हत्या का मामला मान कर पुरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। महिला की सिनाखती के पुरे प्रयास कर महिला की पहचान राजीव गांधी वार्ड बधवा टोला निवासी राधा पटेल के रूप में की गई है। प्रथम दृष्टा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की पताशाजी के पूरे प्रयास शुरू कर दिए। हत्या की मामले की पूरी गुत्थी को सुलझाकर जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक झिंझरी पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले गुलवारा बाईपास ओवर ब्रिज से लगभग 500 मीटर की दूरी पर आते जाते हुए लोगों ने सड़क किनारे गड्ढे में प्लास्टिक के काले बोरे में एक महिला की लाश देखी। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन,नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा, माधव नगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता, झिंझरी पुलिस चौकी प्रभारी महेंद्र जायसवाल सहित अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर जा पहुंचा। जांच करते हुए पुलिस ने जब बोरा खुलवाया तो उसमें हरे रंग की साड़ी एवं पीले रंग का ब्लाउज पहने एक लगभग 45 वर्षीय महिला की लाश निकली। महिला का चेहरा पूरी तरह क्षतिग्रस्त है।
प्रथम दृष्टा यह प्रतीत होता की पहले महिला की बेरहमी से हत्या की गई और हत्या करने के बाद महिला को बोर में बंद कर सड़क किनारे फेंक दिया गया। पुलिस द्वारा घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को घटनास्थल का जायजा लेने के लिए बुलवाया गया है। डॉग स्क्वाड एवं विशेषज्ञों की टीम के द्वारा घटनास्थल के निरीक्षण उपरांत सपूर्ण कार्यवाही कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। संपूर्ण मामले में मृतिका की सिनाख्त कर आरोपियों की पताशा जी के प्रयास पुलिस द्वारा शुरू कर दिए गए हैं। मामले में पुलिस के आरोपियों को गिरफ्तार कर जल्द ही पुरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
