सीवर लाइन के विरुद्ध हाई कोर्ट में प्रस्तुत की गई जनहित याचिका
वरिष्ठ पार्षद पूर्व नेता प्रतिपक्ष एडवोकेट मौसूफ बिट्टू द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष लगाई गईं सीवर लाइन एवं नगर पालिक निगम कटनी के विरुद्ध जनहित याचिका,माननीय उच्च न्यायालय ने किया स्वीकार
पार्षदगण की भी अनदेखी करते हैं सीवर वाले*
कटनी को नर्क बना दिया सीवर लाइन ने :बिट्टू*
सीवर लाइन के विरुद्ध याचिका स्वीकार जवाब नोटिस जारी हुए
कटनी।। लगातार सीवर लाइन के कारण पूरा कटनी परेशान है आए दिन घटना दुर्घटना हो रही है नगर पालिक निगम कटनी द्वारा कोई भी सुनियोजित प्लान तैयार करके सीवर कार्य नहीं कराया जा रहा है जिसका परिणाम यह हो रहा है कि आम जनमानस का जीवन नर्क के समान बना हुआ है सड़कों की हालत बद से बदतर होती जा रही है लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं और एक भी प्रकरण में सीवर लाइन वालों ने अथवा नगर पालिक निगम कटनी द्वारा किसी भी व्यक्ति को क्षतिपूर्ति प्रदाएं ही नहीं की है रोड खोदी जा रही है और घटिया क्वालिटी के उपकरण उसके अंदर डाले जा रहे हैं रोड खोदने के बाद उसे छोड़ दिया जाता है ना ही सड़क की मरम्मत होती है और ना ही सड़क अच्छी हालत में चलने योग्य रह पाती है जिस सड़क की हालत बहुत ज्यादा गंभीर होती है उसका पूर्व में प्लान तैयार किया जाना चाहिए और उसका टेंडर होने के बाद ही वहां पर सीवर लाइन का कार्य शुरू करना चाहिए. पार्षद जन से भी राय नहीं मांगी जाती ना ही उनकी सुनवाई होती है अनुबंध में जो अंकित है उसके विपरीत काम किया जा रहा है. जिसके कटनी में अनेक उदाहरण है इन अनेक तथ्यों से व्यथित होकर वरिष्ठ पार्षद पूर्व नेता प्रतिपक्ष एडवोकेट मौसूफ बिट्टू द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष एक जनहित याचिका सीवर लाइन एवं नगर पालिक निगम कटनी के विरुद्ध प्रस्तुत कर दी गई जिसे माननीय उच्च न्यायालय द्वारा स्वीकार करते हुए जनहित याचिका प्रकरण क्रमांक 1622/2024 पंजीबद्ध करके अनावेदक गण को जवाब के लिए तलब किया है बिट्टू द्वारा बताया गया की याचिका के साथ ही साथ ईओडब्ल्यू में भी सीवर लाइन की शिकायत की जा रही है जिससे की किये गए भ्रष्ट्रचार उजागर होंगे और दोषियों पर कार्यवाही भी होगी प्रकरण में पैरवी एडवोकेट मौसूफ अहमद बिट्टू द्वारा द्वारा स्वयं एवं एडवोकेट सौरभ शर्मा द्वारा की जा रही है।