प्रथम बधिर T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिभावान खिलाडी योगेश एवं आशीष का चयन
उत्तर प्रदेश में 14 से 18 मार्च तक आयोजित
कटनी।। उत्तर प्रदेश में 14 से 18 मार्च तक होने वाले प्रथम बधिर T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बधिर क्रिकेट एसोसिएशन मध्यप्रदेश द्वारा कटनी शहर से प्रतिभावान खिलाडी योगेश वंसकार( वाइस कैप्टन) एवं आशीष नंदवानी का चयन किया गया है. जिन्हें क्रिकेट टूर्नामेंट मे जाने एवं रुकने मे होने वाले खर्च हेतु पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा 5 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गयी.साथ ही खिलाड़ियों को टूर्नामेंट जीतने हेतु शुभकामनायें दी गयी।