कटनी। आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने और अपराधियों में भय पैदा करने के उद्देश्य से कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन पर एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे अपने स्टाफ के साथ इलाका भ्रमण पर निकले थाना क्षेत्र में जैसे ही पुलिस बल इलाका भ्रमण पर निकला तो सभी क्षेत्र वासियों की निगाहें उन पर थी । इलाका भ्रमण के दौरान एनकेजे पुलिस ने अवैध शराब ,जुआ ,सट्टा की विरुद्ध ताबड़तोड़तोड़ कार्यवाही की एनकेजे पुलिस ने अलग-अलग स्थान में जुआ खेलते 12 आरोपियों के विरुद्ध तीन प्रकरण पंजीबद्ध कर 1190 जप्त किया साथ ही कतीन आरोपियों से 58 पाव प्लेन शराब जप्त की हैजिसकी कीमत ₹3600 बताई जा रही है ।साथ ही अवैध रूप से सट्टा पट्टी काटते हुए पाए जाने पर दो आरोपियों से सट्टा पट्टी सहित ₹800 जप्त कर प्रकरण दर्ज किया है।
एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन पर एनकेजे पुलिस ने इलाका भ्रमण किया एवम अवैध शराब, जुआ, सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।
![Katni Headline24](https://secure.gravatar.com/avatar/58e1e07d93623fe841e465277d2160c2?s=96&r=g&d=https://katniheadline24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)