कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन पर झिझरी चौकी प्रभारी महेंद्र जायसवालके नेतृत्व में झिझरी पुलिस ने पुलिस लाइन के सामने सड़कों पर यातायात के साइन बोर्ड लगाए।साथ लोगों से उन नियमों का पालन करने की अपील की। झिझरी चौकी प्रभारी महेंद्र जायसवालने बताया कि कटनी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पुलिस लाइन कर सामने सड़क पर यातायात साइन बोर्ड लगाए गए है।ताकि लोग पढ़कर उनका पालन करें और आये दिन होने वाली सड़क दुर्घटना में कभी आ सके ।साथ ही चौकी प्रभारी ने लोगों से यह अपील की हैफोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें ब टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट का उपयोग करे। गाड़ी धीमी गति पर चलाए एवं यातायात की नियमों का पालन करें।