कटनी।कनिष्ठ अभियंता विद्युत वितरण केंद्र अमाड़ी के अंतर्गत मुख्यालय मझगवा के अंतर्गत आने वाले ग्राम मझगवा अतरिया बिजोरी पठरा चपहानी एवं पौंडी के सभी कृषि उपभोक्ताओं का कनिष्ठ अभियंता के द्वारा धन्यवाद किया गया जानकारी देते हुए बताया कि मझगवा मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले लगभग 625 पंप कनेक्शन है जिनमें समस्त उपभोक्ताओं द्वारा रुचि दिखाते हुए अपने बिल का भुगतान कर दिया गया है जिसके लिए विद्युत वितरण केंद्र अमाड़ी (मझगवा)उनका धन्यवाद किया है। साथ ही अपील कि है कि जिस तरह कृषि पंप कनेक्शन के बिलों का भुगतान किया है इस तरह घरेलू बिलों का भुगतान समय सीमा पर करें ।