कटनी।कटनी में राहुल बाग स्थित विशाल पंडाल में श्रीमद भागवत कथा सप्ताह एवं दिव्य दरबार का धार्मिक भव्य आयोजन किया जा रहा है।
मऊरानीपुर के समीप रानीपुर स्थित सिद्धपीठ संकटमोचन धाम के पीठाधीश्वर पं ऋषिकृष्णा शास्त्री जी महाराज के मुखारविंद भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं की अमृतवर्षा होगी।दिव्य दरबार व श्रीमद भागवत कथा में भारी जनसैलाब उमडने की संभावना के मद्देनजर आयोजक मंडल आस्था परिवार प्रमुख श्री प्रवीण बजाज पप्पू भैया द्बारा समुचित व्यवस्था की जा रही है।।राहुल बाग के विशाल मैदान मेंआगामी 2फरवरी से 9फरवरी तक श्रीमद भागवत कथा के साथ महाराज जी दिव्य दरबार में पीडित लोगों की अर्जी पर उनके संकट समस्याओं का निदान करेगें।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये 13/1/2024 को प्रात:साढे 12बजे कथा व्यास पं ऋषिकृष्णा शास्त्री जी महाराज का प्रथम नगर आगमन हो रहा है।महाराज जी मऊरानीपुर के समीप रानीपुर स्थित संकटमोचनधाम से सडक मार्ग द्बारा कटनी पहुंचेगे जहाँ पन्ना मोड में आयोजन समिति आस्था परिवार व शिष्यमंडली द्बारा महाराज जी की अगुवाई की जायेगी। महाराज जी दोपहर 1बजे धार्मिक आयोजन के प्रायोजक आस्था परिवार पप्रमुख श्री प्रवीण बजाज पप्पू भैया के निवास पर भोजन गग्रहण करेगें इसके बाद दोपहर 2:30बजे नगर पालिक निगम महापौर प्रीति संजीव सूरी द्बारा मंदिरों की पूजन सामग्री एकत्रित करने के सराहनीय कार्य के लिये वाहनों को हरीझंडी दिखाकर रवाना करेगें।महाराज जी दोपहर 3बजे राहुल बाग के विशाल कथास्थल व दिव्य दरबार स्थल का अवलोकन कर क्षेत्रपाल सीमा का निर्धारण करेगें। 5बजे से सायं 6:30बजे तक शिष्यमंडल से बैठक कर कार्यक्रम के विषय पर चर्चा करेगें।।सायं 7बजे महाराज जी राहुल बाग के समीप निमिया मोहल्ला स्थित गौशाला भवन में पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देगे। कार्यक्रम के संयोजक प्रवीण बजाज पप्पू भैया आस्था परिवार शिष्य मंडल ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से अपील की है कि महाराज जी की अगुवाई के लिये पन्ना मोड पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।