कटनी।कटनी जिले के माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग की हत्या कर शव को दफनाने का सनसनीखेज मामला सामनें आया है। पुलिस पूरे मामलें की गम्भीरता से जाँच में जुटी है। मामला माधवनगर थाना क्षेत्र के ग्राम भनपुरा नम्बर एक का है। यहां एक 11 वर्षीय बालक का अपहरण कर हत्या की फिर उसे दफनाने का आरोप बच्चे के परिजनों ने लगाया है।2 दिन पहले घर से खेलने के लिए निकले रामनाथ यादव का 11 वर्षीय पुत्र विनीत यादव 4 जनवरी की सुबह 10 बजे से लापता था। काफी तलाश के बाद जब विनीत नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू की थी। पुलिस को खोजबीन के दौरान खबर मिली कि ग्राम के समीप ही जंगल मे नदी किनारें एक बच्चे का जमीन में दबा शव मिला। इसकी शिनाख्त विनीत के रूप में हो गई। घटना के संबंध मे माधव नगर पुलिस को जानकारी लगी तो आनन फानन में माधव नगर थाने का बल एवं जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर जा पहुंचे और विशेषज्ञों की टीम के जरिए गड्ढे में दफन बालक के शव को दोबारा गड्ढा खोदकर बाहर निकलवाया। माधवनगर थाना क्षेत्र के ग्राम भनपुरा क्रमांक 1 में हुई इस घटना की जानकारी जंगल मे लगी आग की तरह फैल गई। जिससे समूचे क्षेत्र में खलबली मची हुई है। घटना के संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा ने बताया कि गत 4 जनवरी की शाम भानपुरा क्रमांक 1 ग्राम निवासी यादव परिवार का 11 वर्षीय बालक दोपहर लगभग तीन से चार बजे के बीच घर से खेलने के लिए निकला था, इसके बाद वह वापस लौट कर घर नहीं आया। परिजनों की सूचना के आधार पर माधव नगर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर बालक की तलाश कर रही थी। नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा ने बताया कि गांव के समीप स्थित सिमरार नदी के किनारे अज्ञात आरोपी के द्वारा हत्या कर बच्चों को एक गड्ढे में दफना दिया गया था। सूचना मिलने के बाद जबलपुर से एफएसएल टीम एवं डॉग स्कॉट को बुलाकर गड्ढे में दफन बच्चे के शव को निकाला गया। मृत बच्चे का शव परीक्षण कराते हुए हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को जल्द पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। बालक की निर्मम हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंची। वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में घटनास्थल की सघनता से जांच की गई। घटना के बाद समूचे गांव में मातम छा गया है। पुलिस आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गई है।