कटनी। यातायात पुलिस की टीम देर शाम प्रियदर्शनी बस स्टैंड पहुची। जहाँ यातायात पुलिस की टीम ने बस से सम्बंधित सभी दस्तावेजो की जांच की। व बस चालको को निश्चित संख्या से अधिक सवारी ना बैठाने, ड्रेस कोड में वाहन चलाने व वाहन सम्बंधित सभी दस्तावेज पूर्ण रखने के निर्देश दिए है।यातायात सूबेदार उमेश दुबे के नेतृत्व में यातायात कर्मियों ने बस स्टैंड में मौजूद बसों की जांच करते हुए सवारी की गिनती की। इसके उपरांत चालक और परिचालक के दस्तावेज व बस के दस्तावेज चेक करते हुए उन्हें नियमतः ड्रेस कोड में काम करने की हिदायत दी।
लापरवाही बर्दास्त नहीं
बसों की जांच करते हुए यातायात सूबेदार श्री दुबे ने वाहन चालकों एवं परिचालकों को समझाइए देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में निश्चित संख्या से अधिक सवारियां बस में ना बैठाएं और सभी दस्तावेज वाहन में पास रखें। लापरवाही पूर्वक या नशे की हालत में यदि वाहन चलाते हुए पाया गया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।